DARYS submitted a memorandum to the President of SDOP demanding the execution of the rapist killers of 21-year-old Sabiya Saifi.
मुलताई। 21 वर्षिय साबिया सैफी के बलात्कारी हत्यारों को फाँसी की मांग हेतु DARYS ने SDOP को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन। देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार निवासी 21 वर्षिय साबिया 27 अगस्त 2021 की शाम अपने घर नहीं लौटी तो परेशान हाल घरवालों ने हर जगह ढूंढा। थाने गए, कलेक्टर के यहाँ गए लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। फिर पता चला साबिया की हत्या हो चुकी है, वो भी बहुत ही बर्बरता के साथ। इतनी बर्बरता की लिखते हुए हाथ कांप जाए। साबिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ,4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, तकरीबन 50 जगह चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गए, हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई लिखते हुए शर्म आ रही है और इस हैवानियत में उसके साथ काम करने वाली एक लड़की भी शामिल थी। ज्ञापन में साबिया के बलात्कारी हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए फाँसी दिए जाने के लिए डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की ओर से मांग की गई है।
डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने एसडीओपी को बताया कि नगर सहित आस पास क्षेत्रो में भी महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे इन पर भी रोक लगाई जाना चहिए, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप पहाड़े, जिला महासचिव आलम पठान, पाशा खान, समीर, किशोर, सौरभ शेख, हरीश बचले, जानू, अरशद, अजय, बिट्टू, अतीक, अबरार, अकरम, सागर आदि युवा मौजूद रहे।
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.