Due to old enmity in village Barai, the brothers committed the murder. All three accused arrested.
मुुुलताई SDOP नमृता सोंधिया
मुलताई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरई में दिनांक 02.09.21 को बरई निवासी मृतक दुर्गेश गिरहारे की हत्या के मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी के निर्देशन में एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में उक्त हत्या का खुलासा किये जाने हेतु निर्देशित कर पुलिस टीम का गठन किया गया था । उक्त पुलिस टीम के द्वारा हत्या के प्रकरण की गंभीरता व तत्परता से घटना स्थल पर एवं आस पास पतारसी के दौरान यह तथ्य सामने आये कि ग्राम बरई में दिनांक 02.09.21 को रात्रि में करीबन 12.30 बजे गांव के ही मृतक दुगेश पिता हीरालाल गिरहारे उम्र 29 साल निवासी ग्राम बरई की रिश्तेदार सुदामा पिता किशनजी गिरहारे उम्र 19 साल , मोहन पिता नान्हू गिरहारे उम्र 25 साल एवं दयाराम पिता गोविंदराव उकण्डे उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम बरई के द्वारा मृतक दुर्गेश गिरहारे से झूठी शिकायत करने के आरोप में आपस में बहस व गाली गुप्तार हुई और शराब के नशे में होने से मृतक व आरोपी पक्ष के बीच झगड़ा विवाद होने लगा व आरोपीयों ने मृतक को अकेला पाकर उसे पाईप , बेल्ट और लात घुसों से मारकर बस स्टैण्ड पर छोड़ दिया उसके बाद मृतक की पत्नी दुर्गा गिरहारे व गाव वाले आये जिन्होने देखा और मृतक को अस्पताल लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद मृतक की हालत बिगड़ने से बैतूल अस्पताल रेफर किया गया था परंतु उससे पहले ही मृतक की मृत्यु हो गई थी । हत्या के आरोपीयों को मुलताई पुलिस के द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपने चचरे भाई दुर्गेश गिरहारे की पुरानी रंजिश को लेकर एवं झूठी शिकायत किये जाने के कारण उक्त हत्या को अंजाम दिया है । प्रकरण के आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है , जिनको आज दिनांक 04.09.21 को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
इसे भी पढ़े
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.