meetings regarding the Bharat Bandh of 25 September
संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
मध्यप्रदेश के हज़ारों किसान 5 सितंबर की मुज़फ्फरनगर किसान महापंचायत में भाग लेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की समन्वय समिति गठित
25 सितंबर के भारत बंद को लेकर जिले स्तर पर बैठकें करने का निर्णय
26 अक्टूबर को किसान आंदोलन के 11 माह पूरे होने पर भोपाल में होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेल
आज संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के 26-27 अगस्त को सिंगु बॉर्डर पर हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए फैसले के अनुसार मध्यप्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा से मध्यप्रदेश में जुड़े सभी संगठनों को शामिल किया गया है । संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 सितंबर के पहले सभी राज्यों में समन्वय समितियां गठित करने का लक्ष्य है ताकि संयुक्त किसान मोर्चा में अधिक से अधिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित कर भारत बंद को पहले से अधिक प्रभावकारी बनाया जा सकें।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में भाग लेने को लेकर किसानों में जबरजस्त उत्साह देखने मिल रहा है।
प्रदेश के अलग अलग जिलों से करीब हज़ारों किसान महापंचायत में पंहुचेंगे।
आज मुजफ्फरनगर के लिए,रीवां से जहां किसानों का स्थायी पक्का मोर्चा लगा हुआ है ,सैकड़ों किसान रवाना हुए।
बैठक में उपस्थित किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि 25 सितम्बर के भारत बंद की तैयारी जारी है। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक 10 सितंबर के पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिले स्तर की बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी भी अलग अलग संगठनो को सौंपी गई ।
बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 3 किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने ,बिजली बिल वापस लेने ,सभी कृषि उत्पादों की एम एस पी पर खरीद की कानूनी गारन्टी देने की मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के 11 माह पूरे होने पर भोपाल में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रदेश स्तरीय अगली बैठक आगामी 11 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक का संचालन किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने किया। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति में शामिल सभी संगठन -
अखिल भारतीय किसान सभा के जसविंदर सिंह
बड़वानी से नर्मदा बचाओ आंदोलन के मुकेश भगोरिया, वाहिद मंसूरी, सिहोर से अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) भोपाल के प्रह्लाद दास वैरागी, सीधी से टोकों, रोकों, ठोकों क्रांतिकारी संगठन के संयोजक उमेश तिवारी, रीवा से शहीद राघवेंद्र सिंह किसान संघर्ष समिति के इंद्रजीतसिंह शंखू, स.कि.मो. रीवा के संयोजक एड. शिवसिंह, एआईकेकेएमएस के प्रदीप आर.बी., मनीष श्रीवास्तव, भारतीय किसान यूनियन के अनिल यादव, महेंद्र सिंह तोमर (राजगढ़), वीरेंद्र सिंह राजपूत (रायसेन), वीर पाटीदार, सागर से भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति युनियन के संदीप ठाकुर, इंदौर से भारतीय किसान एवं मजदूर सेना के बबलू जाधव, , किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव, राजेश पटेल, खरगोन से श्रमिक जनता संघ के राजकुमार दुबे, संजय चौहान, दुर्गेश खवसे, संतोष गुप्ता,जबलपुर से जय किसान आंदोलन के अमित पाण्डेय, अग्रगामी किसान सभा सतना के सुनील सिंह , राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राहुल राज, अनिल बिरला, वीरेंद्र सिंह राजपूत, क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन, भोपाल के बाबूसिंह राजपूत, किसान क्रांति- छतरपुर से दिलीप शर्मा, नीमच से एन ए पी एम के कृपाल सिंह मंडलोई , प्रहलादसिंह, भानूप्रताप मेवाड़ा, कुक्षी से रामदास पाटीदार आदि शामिल हुए।
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.