Nitin Gadkari apologizes to the country and cow protectors for calling Gaumata a stray animal - Spencer Lal.
ज्ञात हो, कि जिस गाय की राजनीति भाजपा अपने सम्बंधित संगठनों के द्वारा करती है। उसी गाय माता को भाजपा के केंद्रीय मंत्री आवारा पशु कहकर संबोधित करते है, जो की भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है। जिसकी में पुरजोर निंदा करता हूं, अगर वास्तव में भाजपा और हिन्दू संगठन गाय को अपनी आस्था का केंद्र मानते है, तो क्यो गौ माताए लावारिस होकर इधर उधर घूमने को मजबूर हो रही है? रोज़ हजारों गौमाता दुर्घटनाओं की शिकार हो रही है। बहुसंख्यक हिन्दू अगर एक भी गाय को गोद लेकर अपने घर ले जाय और उनकी सेवा कर पुण्य कमाए तो भारत में गौमाताओं को ये दुर्गति कभी नहीं होगी। रोज़ रोज़ हिन्दू संगठनों द्वारा केवल गाय के नाम पर राजनीति करके अपनी किस्मत चमकाने में लगे है। स्पेंसर लालजी ने कहा कि गौमाताओं की इस दुर्गति के लिए मुसलमानों को दोष देना बंद करें और उनके संरक्षण के लिए आगे आए। गौमाता की हत्या के लिए मुसलमान से ज्यादा हिन्दू लोग ज़िम्मेदार है, पिछले दिनों बूचड़खाने में हुई गौहत्याओ से मन विचलित और दुखी है, काटनेवाला कसाई मुसलमान है तो काटने के लिए सप्लाई करने वाले हिन्दू ही तो है, तो दोषी कोन है? दोष हम सबका है, गौमाताओं की रक्षा करने वाले ही अगर भक्षक है, तो गौमाताओं की दुर्गति कैसे रोकी जा सकेगी।ऐसी घटनाओं को धार्मिक रंग देने की बजाय अगर ईमानदारी से गौमाता की रक्षा के लिए काम किया जाए। तभी गौमाताओं की सुरक्षा और संरक्षा हो सकेगी। बैतूल जिले से सबसे ज्यादा गौवंश सप्लाई किया जा रहा है, और इसमें पुलिस चौकी से लेकर कई संगठन पल रहे है? कसाई तो पैसा देकर अपना बच्चो का पेट पालता है, क्योंकि वही उसकी जीविका है, लेकिन पैसा लेकर उन्हे जाने देने और गौमाताओं को उनके हाथों बेचने वाले ही गौमाता की हत्या के ज्यादा जिम्मेदार है। अता गाय के नाम पर राजनीति ना करें बल्कि पूरे बैतूल को गौमाताओं के संरक्षण का केंद्र बना कर ईमानदार प्रयास करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से निवेदन है कि हरेक चौकी का ब्योरा जहा से गौवंश को पैसे लेकर जाने दिया जाता है,की जांच कर सूची बना कर कठोर कार्यवाही करें या ये गौमाता संरक्षण के नाम की राजनीति बंद करें। स्पेंसर लालजी ने कसाईयो से विनती की है, कि गाय को हिन्दू भाईयो की आस्था का केंद्र मानकर अपना धंधा बदले और भाईचारा की मिसाल पेश करें। गौमांस का सेवन बंद करने का संकल्प लेकर अपनी सद्भावना का प्रदर्शन करें। नया भारत हम सबकी कोशिशों से ही बनेगा।
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की gramin Media की कोई भी Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.