✍️विशाल साहू....
भाजपा युवा नेता राहुल हिंगवे ने घर पर किया गणेश विसर्जन
पाॅढुरणा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चांगोबा में जय भोले सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल शिश मंदिर चांगोबा में विसर्जन किया गया । वही पंचायत के अंतर्गत सेन्दुरजना के भाजपा युवा नेता राहुल हिंगवे के निवास पर गणेश विसर्जन किया गया राहुल हिंगवे बूथ अध्यक्ष सेन्दुरजना, नितेश कामडी बूथ अध्यक्ष चांगोबा लल्लू पराडकर, देवेन्द्र कालभोर अन्य भक्त जन उपस्थित रहे।