Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

मप्र के वनमंत्री को शंकरशाह के बलिदान स्थल पर जाने से रोका। अमित शाह के आने का वक्त रोक दिया, बोले- मंत्री हूं, फूल भी नहीं चढ़ा सकता; अंतत: बाहर से ही लौटना पड़ा। देखें वीडियो

Stopped the Forest Minister of MP from going to the sacrifice site of Shankarshah. Stopped the time of Amit Shah's arrival, said – I am a minister, I cannot even offer flowers; Finally had to return from outside. watch video


Jabalpur news. जबलपुर में गोंडवाना राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर माल गोदाम शहीद स्थल पर पहुंचे मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। उनकी नोकझोंक भी हुई, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने का समय होने की वजह से उन्हें नहीं जाने दिया गया। विजय शाह ने कहा- मैं वन मंत्री हूं। क्या हम फूल नहीं चढ़ा सकते। हम गोंड वंश के हैं। रानी दुर्गावती के वंशज हैं। इस पर वे बाहर से ही नमन करके चले गए। इस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। दिग्विजय सिंह ने कहा- उनके पास दो विकल्प हैं, या तो वह इस्तीफा दे दे या मुख्यमंत्री को हटाने की मुहिम में जुड़ जाएं।

वन मंत्री पर कांग्रेस का तंज
विधायक ओमकार सिंह ने आदिवासी संगठनों को पूजन से रोकने पर विरोध जताया। विधायक ने वन मंत्री विजय शाह के रोके जाने पर भी चुटकी ली। उन्होंने भाजपा के आदिवासी नेताओं पर निशाना साधा। कहा कि आप लोगों को इंदौर से टिकट नहीं दिया है। अहमदाबाद से टिकट नहीं दिए हैं। हमारे मंडला, डिंडौरी और जबलपुर से दिया है। चाहे विजय शाह हो या अन्य आदिवासी सीट से जीत कर आए हैं। आदिवासियों को धक्का मारा जा रहा है और आप लोग मंत्री बन बैठकर देख रहे हो। आपको सम्मान नहीं मिल रहा है तो कांग्रेस में आ जाओ।

CRPF जवानों ने रोका था वन मंत्री को
गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के एक आईजी, तीन कमांडेंट, दो डिप्टी कमांडेंट, तीन इंस्पेक्टर और 25 कमांडों की ड्यूटी लगी थी। पांचों सार्वजनिक कार्यक्रमों में कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट की अगुवाई में पांच-पांच कमांडों की ड्यूटी लगाई गई है। चार समर्थकों के साथ वन मंत्री विजय शाह जा रहे थे। तभी सीआरपीएफ ने रोका लिया। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा परिचय बताए जाने पर मंत्री को बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक मंत्री दूर से ही प्रणाम कर नाराज होकर निकल गए।

HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
Tap to download our app

🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
Tap to subscribe our Youtube channel

♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
Tap to join our whatsapp group

अपने आस पास की gramin Media कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad