Athner news । ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रजोला नवयुवक दुर्गा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गांव की उन्नति व खुशहाली के लिए मंडल द्वारा ग्राम में मातारानी दुर्गे मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। समीति के सदस्य बलदेव गायकवाड़ ने बताया कि इस वर्ष मातारानी की प्रतिमा जगन्नाथ गायकवाड़ द्वारा दी गई। समीती के सदस्य गणेश कास्दे ने बताया कि प्रतीदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दरबार में पूजा अर्चना और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
https://youtube.com/c/hindinewshdn