In the Tapti ward of Multai, the husband beat up the wife while intoxicated, the wife died, the husband arrested. watch video
Multai News | मुलताई नगर के ताप्ती वार्ड में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है । 7 अक्टूबर की रात में पति ने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की थी । मारपीट के दौरान पत्नी को गंभीर चोट आई थी । परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे , जहां पर उसकी मौत हो गई ।
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि ताप्ती वार्ड में किराए के मकान में मधु बाई उइके पति गुल्लू उइके बच्चों के साथ रहते थे । 7 अक्टूबर को रात में परिजन मधु बाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे । जहां डॉक्टर ने मधु बाई को मृत घोषित कर दिया था । अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया । मृतका के चेहरे , छाती पर चोट के निशान होने से मामला मारपीट का नजर आ रहा था । इन परिस्थितियों में मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान मधु बाई की बेटी पिंकी ने बताया पिता गुल्लू उइक ने शराब के नशे में मां से विवाद किया । इसी दौरान पिता गुल्लू ने मां मधु बाई को डंडे से पीट दिया । पिटाई करने के कारण मां बेहोश हो गई तो परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे । जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया था । टीआई लाटा ने बताया गुल्लू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.