शासकीय महाविद्यालय मुलताई के छात्र का भोपाल में हुआ सम्मान
मुलताई नगर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई के विद्यार्थी अभिषेक हुरमाड़े का भोपाल में आगाज़ संस्थान, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश, बाल आयोग मध्यप्रदेश, यूनिसेफ मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में बाल संरक्षण के विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग,मध्यप्रदेश बाल आयोग सदस्य श्री. अनुराग पांडे, मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक रासेयो अधिकारी डॉ. आर.के. विजय, भारत सरकार युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा, मध्यप्रदेश यूनिसेफ संचालक लोलीचंद, यूनिसेफ अधिकारी मार्ग्रेड ग्वाडा, रा.से.यो बीयू मुक्त इकाई अधिकारी राहुल सिंह परिहार, आगाज़ संस्थान के संचालक प्रशांत दुबे द्वारा अभिषेक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना ने अभिषेक को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनकी टीम और उनके कार्यों की प्रशंसा की। अभिषेक ने इस सम्मान के लिए सहयोगी साथी मयंक हुरमाड़े, शिवानी हुरमाड़े, निलेश पठाड़े, महेश्वरी धाकड़, साक्षी सोलंकी, आकाश हुरमाड़े, काजल परिहार, श्रृष्टि काले, रूपाली पवार, प्रियंका घोटे, ईशा मालवीय, शिवानी देशमुख, रत्नामाला लोखंडे, भूमिका, भारती के असाधारण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय स्टाफ और विधार्थियो ने सम्मान हेतु अभिषेक को बधाई प्रेषित की।