ग्राम पाबल में पानी की समस्या दूर करने टंकी निर्माण के लिए ग्राम सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम वासियों ने किया भूमि पूजन
प्रभात पट्टन से दुर्गेश सोने के साथी के साथ इकेश आठनेरे की रिपोर्ट
खबर प्रभात पट्टन से प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाबल में ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम सरपंच नरेश पंडोले उपसरपंच अखिलेश जगदेव सहित ग्राम वासियों ने टंकी निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, वहीं ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए कहा कि अब जल्द से जल्द टंकी निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को होने वाली पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी, उन्होंने ग्राम सरपंच उपसरपंच सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवम् पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच नरेश पंडोले ने बताया कि ग्राम पाबल के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी और ग्राम वासियों को होने वाली हर समस्या का निदान किया जाएगा, जिसमें आज सर्वप्रथम गांव में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है, जल्द टंकी निर्माण करवाकर गांव में पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।