रिलायंस पेट्रोल पंप के पास देर रात कार और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगो को मौत।
मुलताई- बेतूल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बीती रात 1:00 बजे एक ट्रक और एक कार में भीषण टक्कर हो गई। जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार का चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं तीनों मृतकों की सुबह तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। कार चालक की रेलवे कर्मचारी भगत के तौर पर शिनाख्त हुई है। जिसे गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया था।
संजीवनी 108 एंबुलेंस के ईएमटी डॉक्टर महेश झलिये ने बताया कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी एवं ड्राइवर कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। जिसे पुलिस कर्मियों की सहायता से बमुश्किल कार से निकाला गया। कार ड्राइवर भगत की सांसे चल रही थी इसलिए उसे तुरंत ही नागपुर रेफर कर दिया गया था।
बताया जा रहा है की कार बैतूल से मुलताई की ओर आ रही थी, तभी पेट्रोल पंप के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई। घायल ड्राइवर सहित तीनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 2 महिलाएं एवं पुरुष कार में बैठे हुए थे।
कार चालक सहित दूसरे व्यक्ति की पहचान स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने की हैं। जिसमें नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले मृतक की पहचान संजीव कांत भगत 48 साल निवासी झारखंड के बतौर हुई है, मृतक संजीवकांत कालाआखर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे वही दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया 32 साल निवासी भौरा के रूप में हुई है । जबकि महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई