मां सीता पर मंत्री के विवादित बयान के बाद सदन में हंगामा, कांग्रेस ने की माफी की मांग, किया वाकआउट
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर 1 बजे तक चर्चा हुई. इस बीच सदन में जय श्री राम के नारे गूंजे. कांग्रेस ने भगवान राम और सीता पर मंत्री मोहन यादव के बयान का विरोध जताते हुए वॉक आउट कर दिया. वहीं कांग्रेस ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मां सीता पर दिए बयान पर माफी मांगने की मांग की है. हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा. सदन में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव रखा और सत्ता पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच जमकर बहस हुई. इसी दौरान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के हाल ही में मां सीता को लेकर दिए विवादित बयान पर बहस छिड़ गई. इस पर कांग्रेस ने मोहन यादव से विवादित बयान पर माफी मांगने की मांग की. फिर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया