ग्राम मोरखा के पास नागदेव के पूछ डोह में डूबने से नागपुर निवासी व्यक्ति की हुई मौत ।
खबर मुलताई से ग्राम मोरखा के पास स्थित नागदेव मंदिर के पूछ डोह में नागपुर निवासी एक व्यक्ति कल देर शाम डूब गया था जिसे निकाल कर मुलताई अस्पताल लाया गया था जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर उसके शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया था रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका आज गुरुवर प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र बाबूराव गावंडे निवासी नागपुर जोकि नागदेव कार्यक्रम में आए हुए थे पूछ डोह में डूबने से उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद उसके शव को मुलताई अस्पताल लाया गया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है