ग्राम आष्टा में एक बुजुर्ग महिला पर गांव के ही व्यक्ति ने शराब के नशे में किया चाकू से हमला
खबर मुलताई से
मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आष्टा में महिला पर हुआ चाकू से हमला , हमले का शिकार हुई महिला सुमन गावंडे अपने घर में थी तभी अचानक लगभग शाम 8 बजे के करीब गांव का ही एक व्यक्ति आ गया और उसने चाकू से बुजुर्ग महिला सुमन गावंडे पर हमला कर दिया लेकिन इसी बीच सुमन का पुत्र आ गया और बीच-बचाव कर अपनी मां को बचाया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने मासौद पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई डायल हंड्रेड से उक्त व्यक्ति को मुलताई थाने में ही ले जाया गया इस संबंध में सुमन बाई ने पुलिस को जानकारी दी ।