अरुणा तिलंते बनी छिन्दवाड़ा जिला महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष, बधाईयों का लगा ताता।
खबर छिंदवाड़ा से। छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले खुनाझर निवासी अरुणा तिलंते को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे की अनुशंसा पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी द्वारा अरुणा तिलंते को जिला महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। आज छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ में अरुणा तिलंते को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा व्यक्त की है कि कांग्रेस एवम् प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे।
वही अरुणा तिलंते ने भी अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ एवं समस्त कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। इसके पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के अनुसूची जाति विभाग में कार्य संभाल चुकी है एवं जनपद पंचायत सदस्य भी रह चुकी है।