महाविद्यालय के छात्रों ने किया मुलताई विधायक श्री सुखदेव पांसे का आभार व्यक्त
खबर मुलताई से मुलताई नगर में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं पिछले कई दिनों से भटक रहे थे। परेशान छात्र छात्राओं ने मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से मिलकर अपनी समस्या उन्हें बताई छात्रों ने कहा कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के पूनरमूल्यांकन एवं पुनरनिरिक्षण के नाम पर लिया जाने वाला शुल्क अत्यधिक है जिसके कारण कई छात्र छात्राएं इसे देने में असमर्थ है।
इसके पश्चात तुरंत ही मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति से चर्चा कर इस शुल्क को कम से कम ₹100 तक करवाया ।
26/12/22 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होने पर कोई छात्र फॉर्म को भरने से वंचित ना रह जाए इसके चलते छात्रों की सहायता हेतु आर्थिक रूप से कमजोर 40 से अधिक छात्रों को वाहन उपलब्ध करवा कर छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पहुंचवाया।
इस विषय पर छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के छात्रों के लिए किये गए सम्पूर्ण कार्यो के लिए हम सभी छात्र-छात्राएं हमारे क्षेत्र के विधायक माननीय सुखदेव पांसे जी के ह्रदय से आभारी है।