ओलिंपिक में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ी सीधे राज्य प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे
भोपाल। मप्र में 30 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का प्रतीक चिह्न सोमवार को जारी कर दिया गया। भोपाल के रवींद्र भवन में हुए शिखर खेल अलंकरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी एवं डिप्टी कलेक्टर का पद दिया जाएगा। इसके अलावा खेलो इंडिया में पदक लाने वालों को प्रशिक्षण के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। समारोह में मप्र के 28 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शिखर खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री चौहान की मौजूदगी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतीक चिह्न का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।