ग्राम पट्टन में देर रात श्रीराम सेना द्वारा मनाया गया बलिदान दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
खबर मुल्ताई से मुलताई विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पाटन में श्रीराम सेना द्वारा देर रात गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदानी पुत्रों को याद कर बलिदान दिवस मनाया गया , इस अवसर पर सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा धर्म रक्षा और देश के लिए जो पराक्रम दिखाया गया उसे याद किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों को धर्म परिवर्तन का कहा गया तो उन्होंने अपनी मृत्यु स्वीकार की परंतु धर्म नहीं बदला। इस कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल के अध्यक्ष दुर्गेश खुशरंगे, श्रीराम सेना के प्रखंड संयोजक अश्विन बारई गुलशन बंजारे राहुल कवड़कार सुनील चौधरी अतुल बाड़बुदे मनीष सावरकर गौरव गायधने नगर अध्यक्ष प्रेम नाथ सातपुते देवेंद्र महाजन विकेश लाडे निलेश हजारे सुमित दौड़के दीपक बड़ाबुदे निलेश हजारे राहुल बारई खुशाल कोल्हे अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।