3 दिन से लापता मजदूर का मुलताई थाने के पास स्थित द कृष्णा रेस्टोरेंट के लिफ्ट के टांके में मिला शव।
खबर मुलताई से मुलताई नगर के ताप्ती वार्ड रामनगर निवासी सुनील लोखंडे उम्र 41 वर्ष जो की मजदूरी का काम करता था। 30 दिसंबर की रात से लापता हो गया था। आज 3 जनवरी को सुबह पुलिस थाने के पास स्थित द कृष्णा रेस्टोरेंट के लिफ्ट के लिए छोड़े गए स्थान पर भरे पानी के टांके में शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी प्रियंका द्वारा मुलताई पुलिस थाने में सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सुनील द्वारा कुछ दिनों पहले उक्त रेस्टोरेंट की छत पर रेत पहुंचाने का काम किया गया था, जिसके पैसे मांगने वह 30 दिसंबर की शाम को कृष्णा रेस्टोरेंट में गया हुआ था। जिसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा उसे मजदूरी का पैसा मांगने जाना महंगा पड़ गया और वह अपनी जान गवा बैठा, वही रेस्टोरेंट में लिफ्ट लगवाने के लिए खाली छोड़ी के जगह पर बने टांके में पानी भरा होने और पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम ना होने के चलते बताया जा रहा है कि सुनील उसमें गिर गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। आज सुबह जब टाके में से बदबू आने लगी तब सुनील के शव को टांके में देखा गया और पुलिस की मौजूदगी में शव को निकलवा कर मुलताई अस्पताल पहुंचा दिया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।