गांधी वार्ड मुलताई में ताज दरबार समिति द्वारा नागपुर वाले ताज बाबा के शान में कव्वाली का कराया गया आयोजन, शामिल हुए राजा पंवार।
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के गांधी वार्ड में नागपुर वाले ताज बाबा की शान में देर रात कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया मुलताई नगर के गांधी वार्ड में ताज दरबार समिति द्वारा ताज दरबार की स्थापना की गई है जिसमें हर वर्ष नागपुर वाले ताज बाबा का संदल लंगर एवं कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। कालू बाबा, राजा खान, अमन रगड़े, इरशाद खान ने बताया कि बीती देर रात गांधी वार्ड में ताज दरबार समिति द्वारा कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने देर रात तक कव्वाली का आनंद उठाया।

