पातालकोट को मिला वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड का किताब अब दुनिया जानेगी पातालकोट का नाम
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
छिन्दवाड़ा जिले का प्रसिद्ध पतालकोट को मिला वल्डँ बुक का दर्जा इंग्लैंड से आये प्रतिनिधि ने दिया जुन्नारदेव एस डी एम मधुवतं राव धुवेँ को वल्डँ बुक का प्रमाण पत्र इस अवसर पर पर सभी पतालकोट के भारिया आदिवासी समुदाय मौजूद रहा उन्होंने अपने क्षेत्रीय कलाकार ने नृत्य के माध्यम से विदेश से आये अतिथियों, प्रशासन सहित सभी का स्वागत डोल,मादल,नृत्य पुष्पहार से छिदं से बने आदिवासी शादी सामारोह मे पहनाये जाने वाले मोर मुकुट पहनाकर सभी का स्वागत किया विदेश से आये प्रतिनिधि भी स्वागत एवं यहा का विघहम दृश्य देखकर गदगद हुऐ पतालकोट को अब दुनिया जानेगी।
