कामथ में तेज रफ्तार कार का कहर, तीन बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति हुआ घायल।
खबर मुलताई से। मुलताई नगर के समीप ग्राम पंचायत कामथ में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाईकों को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आज ग्राम पंचायत कामथ के पंचायत के पास स्थित लाला जी की दुकान के सामने सड़क किनारे तीन बाइक खड़ी थी, तभी अचानक छिंदवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने तीनों बाईकों को जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि घायल रामा गोस्वामी का मुलताई अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया, उसके कमर में चोट आना बताया गया।