माँ ताप्तीसंपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा आज तीसरे दिन पांढुर्णा से हुई रवाना , पलाशपानी होते हुए पहुंचेगी केरपानी
खबर मुलताई से मां ताप्ती की संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा मुलताई ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई से 2 जनवरी 2023 को शुरू हुई थी जो कि कल देर शाम तक ग्राम पांढुर्ना मांडवी पहुंच चुकी थी जहां पर पूजा अर्चना एवं ताप्ती पुराण कथा का वाचन और श्रवण एवं आरती की गई आज सुबह 7:00 बजे ग्राम पांढुर्ना मांडवी से माता की संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा रवाना हुई जहां से राजोला भैसाघाट होते हुए दोपहर में पलाश पानी पहुंचकर दोपहर भोजन और दोपहर विश्राम किया जाएगा जहां से पैदल चलकर रात्रि विश्राम के लिए चमत्कारी हनुमान मंदिर केरपानी यात्रा पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम किया जाएगा यात्रा के संयोजक राजू पाटणकर ने बताया कि जगह जगह पर पद यात्रा का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है और अपार जनसमर्थन पदयात्रा को लगातार मिल रहा है ।