जेंडर बेस्ड वॉयलेंस पर न्यू कार्मल में आयोजित हुई परिचर्चा
शासकीय महाविद्यालय मुलताई की प्राचार्य के संरक्षण में विद्यार्थी अभिषेक हुरमाड़े और उनकी टीम द्वारा न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल ने लिंग आधारित हिंसा के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगाज़ इंटर्नशिप 2.0 जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनिसेफ और उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के संयुक्त प्रयासों से बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के विषय पर कार्य कर रही है। अभिषेक ने बताया कि जिसके अंतर्गत बुधवार को न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल मुलताई में बच्चों को बाल अधिकारों एवं संरक्षण जागरूकता अभियान के माध्यम से लिंग आधारित हिंसा के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और खास कर महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सही ठहराने के लिये अक्सर लिंग संबंधी रूढ़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, यौन उत्पीड़न लड़कियों के शैक्षिक अवसरों और उपलब्धियों को सीमित करता है। इस प्रकार के प्रकरणों और लिंग आधारित हिंसा को रोकने, पहचानने और संबोधित करने में इस विषय की समझ एवं सभी समुदायों को शामिल करते हुए एक समझ उत्पन्न करनी होगी जिससे कि हम इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगा सके। न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विनीता नायर और अध्यापक विशाल सोनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार के अपराधों के बारे में सजग रहते हुए बड़ो को जानकारी देने और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कंप्लेंट करने की बात कही। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने बाल अधिकारों के प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा भी व्यक्त कि। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक हुरमाड़े, यश नागले, शिवानी हुरमाड़े और टीचर स्टाफ अमित सर, स्पोर्ट्स टीचर अश्विनी मैडम और समस्त स्टाफ का विशिष्ट योगदान रहा।