Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

ब्रेकिंग न्यूज : ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास देर रात कुर्सियों से भरा एक आईसर वाहन पलटने से 3 लोग हुए घायल, एक की हुई मौत।

ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास देर रात कुर्सियों से भरा एक आईसर वाहन पलटने से 3 लोग हुए घायल, एक की हुई मौत।




खबर मुलताई से। मुलताई बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास बीती देर रात एक आयसर वाहन जिसमें कुर्सियां भरी हुई थी, वह पलट गया जिसके चलते आईसर में सवार 3 लोग घायल हो गए वही एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मुलताई निवासी चारों लोग सीमेंट की गाड़ी खाली करने बोरदेही आमला गए हुए थे वहां से वापस आते समय उन्होंने आयसर वाहन से लिफ्ट ली और वे मुलताई आ रहे थे तभी आयसर वाहन चालक ने चेकपोस्ट बचाने के लिए वाहन को नेशनल हाईवे 47 से नीचे उतार लिया और कच्चे मार्ग से मुलताई की ओर आने लगा तभी अचानक आयसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चलते आयसर में बैठे चारों लोग उसके नीचे दब गए। जिसमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र कमरजी  ठाकुर उम्र 55 वर्ष, राजीव गांधी वार्ड निवासी लाहनु प्यारेलाल दौड़के एवं भगत सिंह वार्ड निवासी जीवन रामा बारंगे उम्र 45 वर्ष तीनों निवासी मुलताई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 पर तैनात ईएमटी मगरदे एवं पायलट दीपक पाल ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। वहीं बेलदार मोहल्ला निवासी मुन्ना जिसकी मौत हो गई उसे मुलताई डायल हंड्रेड पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले एवं पायलट पंकज डहारे ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। वही इस सड़क दुर्घटना में आयशर वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad