शासकिय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तिवरखेड़ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में छात्र छात्रओं ने प्रस्तुत किये रंगा रंग सांस्क्रतिक एवं गोंडी गाने पर दी प्रस्तुति
तिवरखेड़ से सुधाकर हुरमाड़े की रिपोर्ट
जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिवरखेड़ से शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 74गणतंत्र दिवस एवं आनंद उत्सवों बड़े पैमाने पर धुम धाम से मनाया गया ।
जिसमें तिवरखेड़ व वंडली के बच्चो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे बच्चो को ग्राम पंचायत तिवरखेड़ की तरफ से प्रमाण पत्र देकर बच्चो को सम्मानित किया गया जिसमें शिक्षक गण का भरपूर सहयोग रहा जिसमे प्रमुख प्रभारी प्रिंसिपल श्री पाटिल सर , वंडली से प्रभारी प्रिंसिपल श्री चरपे सर, और साथी श्री खाण्डवे सर , श्री मकोड़े सर , श्रीमंती चरपे मेडम, श्री सोनी सर , श्री पारखे सर, श्री लहरपुरे सर , श्रीमंती कुमरे मेडम, श्रीमंती झरबड़े मेडम, श्री हुरमाड़े सर , वंडली से श्री सोलंकी सर , श्रीमंती भोपते मेडम, नालन्दा स्कूल से श्री सातनकर सर , एवं अथिति शिक्षक गण का भरपूर सहयोग रहा,
ग्राम पंचायत तिवरखेड़ से मुख्य अथिति के रूप में उपसरपंच श्री भूपेंद्र जी भोयरे, ग्राम पंचायत वंडली से सरपंच श्री संदीप सिंह सिसोदिया एवं तिवरखेड़ से पंच विशाल भोरपी, श्रीमंती बाली अजय चौधरी, एवं ग्राम के पंच और आंबेडकर समिति से अध्यक्ष सुधाकर हुरमाड़े एवं पालक समिति के अध्यक्ष गजानंद बारस्कर , गजनाद कुंभारे एवं ग्राम के गणमान्य सभी अथिति नागरिक लोग उपस्थित रहकर कार्येक्रम की गरिमामय शोभा बड़ाई



