ग्राम सहनगांव में नाडेप निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता रेत की जगह बजरी का हो रहा इस्तेमाल
खबर मुलताई से
मुलताई विधान सभा अंतर्गत आने वाले ग्राम सहन गांव में ग्राम पंचायत द्वारा नाडेप निर्माण कराए जा रहे हैं जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है । सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नाडेप निर्माण में रेत इस्तेमाल करने की जगह बजरी का उपयोग किया जा रहा है मौके पर काम कर रहे व्यक्ति ने स्वयं इस बात की पुष्टि की कि बजरी से काम करवाया जा रहा है पंचायत द्वारा रेत उपलब्ध नहीं करवाई गई जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई उसी से काम किया जा रहा है इस संबंध में जब सरपंच वीना राउत को फोन लगाया गया तो सरपंच के पति रवि राउत ने फोन उठाया और उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नाडेप निर्माण कराया जा रहा है। जबकि मौके पर शासन के आदेशों की अवहेलना साफ दिखाई दे रही है जो कि काम कर रहे मजदूर ने अपनी जुबानी जानकारी दी, सरपंच पति के द्वारा पंचायत में भी दखल दिया जा रहा है और सरकार द्वारा महिलाओं को दिए गए आरक्षण के तहत बनी महिला सरपंच की जगह सरपंच पति ही अपनी मनमानी कर रहा है।

