दिव्य शक्ति कलश यात्रा का हर्रई में हुआ आगमन गायत्री परिवार के परिजनों ने की पूजा अर्चना
छिंदवाड़ा से प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा में हर्रई के ग्राम बसुरिया खुर्द हर्रई में दिव्य शक्ति कलश यात्रा का हुआ आगमन गायत्री परिवार के परिजनों ने की पूजन अर्चना और दान देने का सौभाग्य प्राप्त किया,! दिव्य शक्ति कलश यात्रा विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक गायत्री शक्तिपीठ मधुबन कॉलोनी छिंदवाड़ा में किया जा रहा है
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा में विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा व लोकार्पण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर्रई की गायत्री परिवार के परिजनों ने तन मन धन से सहयोग प्रदान कर पुण्य की भागीदारी बने! जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा हर्रई के संचालक सुभाष डेहरिया एवं बंसीलाल सिंगारे ने दिव्य शक्ति कलश यात्रा को हर्रई में महा मंत्र का उच्चारण करते हुए भ्रमण करवाया और यात्रा को सफल बनाया!
