मुलताई ताप्ती महोत्सव में दूसरे दिन जनता जनार्दन सहित नेता नगरी नदारद। बेरिकेड्स बने बाधा, अनाकर्षक कार्यक्रमों से मोह हुआ भंग।
Multai news। मुलताई ताप्ती महोत्सव 2023 में कल पहले दिन के लेट लतीफी भरी कार्यक्रमों की शुरुआत और संस्कृति संचालनालय द्वारा अनाकर्षक कार्यक्रमों के चलते मुलताईवासियों का ताप्ती महोत्सव से मोह भंग होते नजर आ रहा है, इस बात की गवाह कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां खुद बयां कर रही है। वहीं कल शुरआत के अवसर पर क्षेत्र और जिले के नेता सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारी भी उपस्थित दिखे वे आज दूसरे दिन नदारद दिखाई दिए।
कार्यक्रम में स्टेज के सामने लगी ऊची ऊची बेरिकेड्स भी दर्शकों को ताप्ती महोत्सव का आनंद उठाने में बाधा बनती दिखाई दी, वहीं पत्रकारों को भी बेरिकेड्स के कारण कार्यक्रम की कवरेज में दिक्कतें उठानी पड़ी। पूरे आयोजन में कल पहले दिन सुप्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा ने शानदार गीत प्रस्तुत कर पूरे कार्यक्रम की लाज बचाई। आज कार्यक्रम के अंत मे कवि सम्मेलन भी कार्यक्रम की लाज बचा सकता है।
कार्यक्रम शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद 9 बजे विधायक सुखदेव पांसे कार्यक्रम स्थल पर पहुचें
वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा चाय पानी की व्यवस्था में भी भारी भेदभाव देखा गया।
