NH 47 पर नागपुर मुलताई हाइवे पर बीती रात वी आई पी स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में दंपती हुए गंभीर घायल
खबर मुलताई से
NH 47 मुलताई नागपुर हाइवे पर बीती रात वी आई पी स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में बैतूल निवासी दंपती हुए गंभीर घायल ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटेलाल पुत्र फत्तू उम्र 60 वर्ष निवासी बैतूल तथा उनकी पत्नी रामप्यारी पति छोटेलाल उम्र 50 वर्ष दोनों पांढुर्णा से बैतूल की तरफ नेशनल हाईवे एनएच 47से आ रहे थे की बीती रात 10:00 बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें मुलताई अस्पताल लाया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया रामप्यारी पति छोटेलाल गंभीर घायल होने के कारण निजी एंबुलेंस से इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया ।