लाखापुर में चल रही शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार हुए शामिल
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम लाख़ापुर में विगत 7 दिनों से चल रही शिव महा पुराण कथा का आज समापन हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार शामिल हुए ।
उन्होंने सर्वप्रथम व्यासपीठ का पूजन कर महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किया ,तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं आज लाखापुर आकर बहुत अभिभूत हुआ हूं भगवान शिव हमारे आराध्य है हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने का काम करना चाहिए मैं अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि और वैभव की कामना करता हूं तथा आयोजकों को इस धार्मिक कार्य के लिए मैं बधाई देता हूं इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कंचन कासलेकर ,जनपद अध्यक्ष मुलताई नानी बाई डहारे, बीजेपी नेता चिंटू खन्ना , श्री चंद कासलेकर सहित ग्राम के सरपंच सचिव महिलाएं बच्चे तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे