पारेगांव में गेहूं की फसल पर सफाचट दवाई छिड़ककर अज्ञात व्यक्ति ने बर्बाद की गेंहू की फसल, पुलिस में दर्ज की शिकायत
खबर मुलताई से। मुलताई नगर के समीप ग्राम परेगांव में स्थित एक खेत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेहूं की फसल पर सफाचट दवाई छिड़क कर पूरी गेहूं की फसल बर्बाद कर दी गई, खेत मालिक द्वारा जब अपनी गेहूं की फसल सूखते देखी गई तो उसने तत्काल मुलताई पुलिस थाने में आज इसकी शिकायत दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील सिंह पिता नत्थूसिंह सोलंकी निवासी पारेगांव का खेत ग्राम पारेगांव में ही स्थित है जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खेत में लगी गेहूं की फसल पर सफाचट दवाई डाल दी गई, जिससे खेत में लगा गेहूं खराब हो गया। उसने लिखित रिपोर्ट में अनिल सिंह, संजय सिंह और गोलू सिंह के नामों का जिक्र करते हुए उन पर आशंका जताई है। उसका कहना है कि इसके पूर्व भी यह लोग उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर चुके हैं इसी रंजिश में संभव है कि उन्होंने ही खेत में सफाचट दवाई डालकर गेहूं की फसल सुखा कर बर्बाद कर दी है।