मुलताई के शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रारंभिक शिक्षा स्थल शुजालपुर में आयोजित गिजु भाई सम्मेलन में किया गया सम्मानित
खबर मुलताई से : मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह के प्रारंभिक शिक्षा स्थल शुजालपुर में गिजू भाई शिक्षक सम्मेलन के अवसर पर मुलताई के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें पूरे मध्य प्रदेश के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमे बैतूल जिला समन्वयक अभिलाषा बाथरी के मार्ग दर्शन में विभिन्न विकास खंडों से 22 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शील्ड, मेडल , प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
शुजालपुर में आयोजित सम्मेलन में विकासखंड मुलताई से संगीता खडसे, सुनीता झरबडे, सुनीता पंडाग्रे, प्रदीप टटेरे , बाबूराव मालवीय, प्रकाश कोलनकर , सुनील बेले, सुरेश मरकाम को सम्मानित किया गया।





