बैतूल SP ने पदोन्नत हुए सुनील लाटा और शिवनारायण मुकाती की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर दी शुभकामनाएं।
बैतूल। जिले के पुलिस विभाग में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे 2 वरिष्ठ टीआई की जिले से पदोन्नति के साथ रवानगी हो गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा सुनील लाटा विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इन निरीक्षकों में बैतूल जिले में पदस्थ 2 सीनियर टीआई सुनील लाटा मुलताई और शिवनारायण मुकाती शाहपुर भी शामिल है। इनमें लाटा को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक मानव अधिकार आयोग, भोपाल और मुकाती को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।
सूत्र बताते है कि इस सूची में जिले में पदस्थ एक और सीनियर टीआई दीपक पाराशर का भी नाम था, लेकिन झल्लार में पदस्थापना के दौरान एक महिला द्वारा उन पर लेनदेन के गम्भीर आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें नर्मदापुरम आईजी ने निलंबित कर दिया है। इससे उनका नाम सूची से बाहर हो गया। उल्लेखनीय है कार्यवाहक डीएसपी बनने वाले उक्त दोनों टीआई लम्बे समय से जिले में पदस्थ थे।
