ताप्ती महोत्सव की तिथियां घोषित, 12 से 14 जनवरी के बीच होंगे कार्यक्रम, शब्बीर कुमार और इशिता विश्वकर्मा का सुगम संगीत।
Humdard News Multai
खबर मुलताई से। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ताप्ती महोत्सव 2023 की तारीख आज संस्कृति संचालनालय भोपाल द्वारा घोषित कर दी गई है। संस्कृति विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि 12 से 14 जनवरी 2023 को मुलताई में ताप्ती महोत्सव आयोजित किया जाना है।
जिसमें पहले दिन 12 जनवरी को नृत्य नाटिका लोकनाट्य एवं सुगम संगीत का आयोजन किया गया है जिसमें सुश्री प्रीति तिवारी भोपाल द्वारा श्रीराम आधारित नृत्य नाटिका, इंटेलेक्चुअल वेलफेयर एंड आर्ट सोसायटी हरदा द्वारा लोकनाट्य एवं प्रसिद्ध गायक श्री शब्बीर कुमार एवं ग्रुप मुंबई द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
वही दूसरे दिन 13 जनवरी को लोक नृत्य, लोक गायन एवं सुगम संगीत में पूजा श्रीवास्तव सागर द्वारा अखाड़ा लोक नृत्य, समप्रिय पूजा निषाद, छत्तीसगढ़ द्वारा ज्वारा राउत नृत्य, मणिदेव ठाकुर सागर द्वारा बुंदेली गायन एवं प्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा मुंबई का सुगम संगीत होगा वहीं तीसरे दिन 14 जनवरी 2023 को कबीर गायन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रहेगा जिसमें मानसिंह भौंदिया देवास द्वारा कबीर गायन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बलराम श्रीवास्तव, धम्मचक्र मुल्तानी, अशोक भाटी, कमलेश शर्मा, प्रतीक चौहान एवं सलोनी राणा आदि शामिल रहेंगे। फिलहाल कार्यक्रमों के आयोजन का समय घोषित नहीं किया गया है।