मुलताई नगर में 17 से 19 फरवरी तक मनाया जाएगा हजरत सैयद तकिया वाले बाबा का उर्स मुबारक।
![]() |
| विज्ञापन |
खबर मुलताई से। मुलताई नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 फरवरी से 19 फरवरी तक शान ए ताज कमेटी मुलताई द्वारा हजरत सैयद तकिया वाले बाबा का उर्स मुबारक मनाया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम भाई शामिल होते हैं और बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ तकिया वाले बाबा का उर्स मनाया जाता है। 17 फरवरी रात्रि 3:00 बजे गुशल ए मजार शरीफ, 18 फरवरी को सुबह 8:00 पर परचम कुशाही दोपहर 2:00 कुरान खानी एवं शाम 5:00 बजे बस स्टैंड मुलताई से दरबार शाही संदल निकाला जाएगा वही दिनांक 19 फरवरी को शाम 4:00 बजे से आम लंगर एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। शान ए ताज कमेटी की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है तकिया वाले बाबा की दरगाह पर ना सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग बल्कि हिंदू समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचकर वर्ष मुबारक में शामिल होते हैं।



