विकास यात्रा पहुंची इटावा माझरी, जिला पंचायत सदस्य हुई शामिल।
![]() |
| विज्ञापन |
प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट
प्रधानमत्री मोदी जी का विजन- शिवराज का मिशन नारे के साथ पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकली जा रही है, आज यह विकास यात्रा माझरी इटावा पहुंची जिसमे जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े शामिल रही, उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमे उन्होंने उसे पूरा करने का वादा भी किया। वे रोज विकास यात्रा में गांव गांव जाकर गरीबों किसानों की समस्या सुन रही है। हर दिन विकास यात्रा में शामिल हो रही है, आज ग्राम पंचायत इटावा एवं ग्राम पंचायत माजरी में विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाडे ने सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी एवं प्रमाण पत्र वितरण किये एवं उपस्तिथ लोगों की समस्या सुनी और समस्या का तत्काल निराकरण किया गया। यात्रा के दौरान साथ में उपस्तिथ जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति उइके, इटावा सरपंच श्यामवती पटाहे एवं यात्रा प्रभारी भोजु पाटनकर जी एवं दिनेश साहू जी एवं राम्मत कुमरे विभागीय अधिकारी व समस्त ग्रामवाशी उपस्तिथ थे।


