प्रभात पट्टन के सोमगढ़ में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन
![]() |
| विज्ञापन गाड़ी बेचना है संपर्क करें इस नंबर पर 7049298569 कीमत 30,000 खरीदने वाले के लिए कीमत में नेगोशिएशन हो जाएगा। |
राहुल पाटील की रिपोर्ट
मुलताई से प्रभात पट्टन के ग्राम सोमगढ़ में आजाद बिरसा मुंडा क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं मुलताई विधानसभा प्रभारी श्री कमल नागले एवं सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष विजय बंजारे मौजूद रहे प्रतियोगिता के अवसर पर सभी ग्रामीणों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया राष्ट्रगान के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया गया प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹31000 द्वितीय पुरस्कार 15000 के तृतीय पुरस्कार 10000 चतुर पुरस्कार 5,000 रखा गया है ग्राम के सरपंच ने बताया कि इसमें महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश से बड़े-बड़े शहरों की टीमों शामिल हो रही है भोपाल हरदा टिमरनी बैतूल महाराष्ट्र से अमरावती मोर्शी की एंट्री हो चुकी है
सोमगड़ सरपंच यशोदा सुदंर कुमरे रमेश भलावी कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया सेल नगर सचिव मनोज यावले सहित समस्त ग्रामवासी एवं दर्शकगण उपस्थित थे



