Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

प्रभात पट्टन के सोमगढ़ में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन

 प्रभात पट्टन के सोमगढ़ में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन


विज्ञापन
गाड़ी बेचना है संपर्क करें इस नंबर पर 7049298569
कीमत 30,000
खरीदने वाले के लिए कीमत में नेगोशिएशन हो जाएगा


राहुल पाटील की रिपोर्ट



मुलताई से प्रभात पट्टन के ग्राम सोमगढ़ में आजाद बिरसा मुंडा क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं मुलताई विधानसभा प्रभारी श्री कमल नागले एवं सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष विजय बंजारे मौजूद रहे प्रतियोगिता के अवसर पर सभी ग्रामीणों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया राष्ट्रगान के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया गया प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹31000 द्वितीय  पुरस्कार 15000 के तृतीय  पुरस्कार 10000 चतुर पुरस्कार 5,000 रखा गया है ग्राम के सरपंच ने बताया कि इसमें महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश से बड़े-बड़े शहरों की टीमों शामिल हो रही है भोपाल हरदा टिमरनी बैतूल महाराष्ट्र से अमरावती मोर्शी की एंट्री हो चुकी है



सोमगड़   सरपंच  यशोदा  सुदंर  कुमरे  रमेश   भलावी    कांग्रेस   आईटी   सोशल  मीडिया   सेल  नगर  सचिव  मनोज  यावले  सहित  समस्त   ग्रामवासी  एवं  दर्शकगण  उपस्थित  थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad