Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

संत रैदास यूथ क्लब द्वारा इटारसी में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की 646वीं जयंती

 संत रैदास यूथ क्लब द्वारा इटारसी में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की 646वीं जयंती।


Advertisement 


संत रैदास यूथ क्लब के तत्वाधान में संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की 646वी जयंती उत्सव का आयोजन कविवर भवानी प्रसाद मिश्र आडिटोरियम इटारसी में मुख्य अतिथि माननीय प्रदीप अहिरवार जी ;राज्य मंत्री दर्जा द्ध सदस्य म.प्र. राज्य अनु. जाति आयोग माननीय विषिष्ठ अतिथि माननीय हेमन्त नरवरिया प्रदेषाध्यक्ष गुरू रविदास महापंचायत सेवा संगठन म.प्र., अध्यक्षता माननीय नेपाल सिह दामले, विषेष आमं़ित्रत अतिथि डाॅ अनुसुईया बामनिया डाॅ अनीता चैधरी के साथ समाज से नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि श्री रमेष कटारे ,श्री विष्णु पाटिल ,श्री अषोक बरखने ,सुश्री मीना अष्वारे , श्री नीतेष पैैठारी ,श्री तरूण बकोरिया ,श्रीमती कमला बाई हरियाल की उपस्थिति में किया गया है ।



कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियो ने संत शिरोमणि रैदास जी महाराज के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यापर्ण कर किया । तत्पष्चात संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की आरती (नाम तेरो आरती, भजन मुरारे ) की स्तुति क्लब की बहनो द्वारा की गयी।



आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया और कु जानकी बरखने , रंजनाकटारे,सोनम बरखने,सुरेखा बरखने,अर्चना कटारे, सुनंदा बामने,प्राची बरखने,सलोनी बामने,सालनी बरखने आदि बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कटारे ने स्वागत भाषण मे क्लव की बार्षिक गतिविधियो की जानकारी प्र्रस्तुुत की। 

आमंत्रित अतिथियो द्वारा जांगडा समाज के दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवियों मे स्व श्री चम्पालाल खरे ,स्व श्री सुमेर सिह अष्वारे , स्व श्री मिठठू लाल बकोरिया के परिवार को षाल-श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया ।  

  मेधावी छात्र-छात्रों के सम्मान मे सर्वप्रथम कक्षा बारहवी के लिए कु पूजा पवार , आदित्य बारवे , कु नंदनी हरियाले ,कु आरती दामले , कु संजना चैहान, अतुल दामले ,मानसी जोठे आदि को सम्मानित किया गया । तत्पष्चात कक्षा दसवी में कु कंचन बामने, कु सिमरन झराने,रोषन बामने , कु अष्विनी सोलंकी, जीत बनबारी,सुजीत बिन्डैया ,कु प्रिया हरियाले,वैभव सौलंकी, कु आरती, साहिल जोठे ,कु पायल बरखने ,आर्यन चैहान आदि प्रतिभावान विद्यार्थीयो को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे प्रस्तुति देने बाले अनेक बच्चो को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किये गये ।

      मुख्यातिथि श्री प्रदीप अहिरवार जी ने क्लब द्वारा समाजिक विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए , कहा कि संत रैदास जी ने एक निराकार ब्रम्ह की हमेषा उपासना की उनका मानना था कि ईष्वर हमेषा स्वच्छ निर्मल मन मे निवास करते है । रविदास जी  समाज मे भेद भाव के खिलाफ जीवन भर अपनी वाणि के माध्यम से संघर्ष करते रहे। उन्होने समाज मे समानता और बन्धुत्व की भावना का विकास किया उनकी वाणि मे बुद्व के बताये सिद्वांतो पर चलने की सीख हमे मिलती है । कार्यक्रम को अन्य विषिष्ट आमंत्रित अतिथि श्री हेमंत नरवरिया ने बाबा सहाब द्वारा भारतीय संबिधान  मे प्रदत मौलिक अधिकारो  पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नई षिक्षा नीति हमारे षिक्षा के अधिकार को निजी करण की और लेकर जा रही, इसलिए हमे अपने बच्चो की षिक्षा पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है । अध्यक्ष नेपाल सिंह दामले ने समाजिक एकता पर अपनी बात रखी और कहा कि संत रैदास वंस के लोग अनेक जातियो मे बटे हुए है उन्हे एक साथ आना चाहिए ।  डाॅ अनुसुईया बामनिया ,डाॅ अनीता चैधरी आदि सभी वक्ताऔ ने सम्वोधित करते हुए रैदास जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ संगरक्ष श्री राकेश बामने जी द्वारा किया गया।ं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेन्द्र बरखने, भगवानदास बामने, अजीत कटारे, गुलशन बामने, चेतन बामने श्री,नरेन्द्र बरखने, श्रवण डोरे , महेन्द्र बरखने ,लोकेन्द्र बरखने, रोहित कटारे, पवन बामने ,संतोष बामने ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय सहयोग प्रदान किया । 

कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सभी उपस्थित जनों का आभार  श्री सुरेन्द्र बरखने द्वारा व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad