मुलताई नगर के बस स्टैंड से बिना परमिट की बसों द्वारा सवारी ले जाने की मुलताई पुलिस थाने में की गई शिकायत
खबर मुलताई से आज दिन रविवार को मुलताई नगर के बस संचालकों एवं एजेंटों द्वारा मुलताई पुलिस थाने पहुंचकर मुलताई बस स्टैंड से बिना परमिट की बसों द्वारा सवारियों को ले जाने के संबंध में शिकायत की गई उन्होंने बताया कि कुछ बसें बिना परमिट के मुलताई बस स्टैंड पर पहुंच रही है और सवारियां बैठाकर परिवहन किया जा रहा है जिससे मुलताई बस स्टैंड पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है जिसके कारण मुलताई के बस संचालकों को नुकसान भी हो रहा है इस संबंध में अमन शुक्ला निखिल जैन नीलू नागले संजय भारती संतोष राय सूर्यकांत बोबडे साकेत पुरी विक्रम ठाकुर आदि ने मुलताई पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

