शासकीय हाई स्कूल वंडली के पास खेल प्रागण में कुम्भिखेड़ा द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आरंभ
तिवरखेड़ से सुधाकर हुरमाड़े की खबर
प्रभात पट्टन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल वंडली के पास खेल प्रागण में कुम्भिखेड़ा द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का वंडली सरपंच श्री संदीप सिंह सिसोदिया जी द्वारा किया गया शुभ आरंभ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15,000 द्वितीय पुरस्कार 7,000 रखा गया है
जिसमे ग्राम कुभिखेड़ा के साथियो ने एक अच्छी पहल चला रहे जिसमे सरपंच श्री संदीप सिंह सोसोदिया जी ने बताया कि कुम्भिखेड़ा से आयोजन करने वाले लोग अपनी महीनत और काम कर के आयोजन किया जाता है और उसके साथ सभी का मान समान किया जाता
स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, प्रदेश के सबसे बड़े शहर में एक साथ मिले खसरे के 11 मरीज, जांच शुरू
जिसमे अध्यक्ष - रोशन टेकाम, उपाध्यक्ष - राजकुमार टेकाम, सचिव - अक्क्षय भलावी
एंव अन्य सयोगी साथी -किशोर तेकाम, अनिल मर्सकोले, राजेश गजाम, रोहित नागले,अनिल मर्सकोले, रविराज नागले, पवन सामरे, मनोज बेले , आशीष भोपते, एवं अन्य साथी लोगो का भरपूर सहयोग रहा जिसमे माजरी और सवासन टीम के बिच हुआ टूर्ना मेन्ट जिसमें सवासन विजय रही

