जौलखेड़ा में हुआ जन जागरण शिविर का आयोजन।
हेमंत राजपूत की रिपोर्ट
ग्राम जौलखेडा में थाना प्रभारी अजाक से आई मैडम ने जन जागरण शिविर का आयोजन किया गांव के ग्रामीणों को समझाया की आपको कोई भी फर्जी कॉल आए और आपकी डिटेल आधार कार्ड नंबर मांगे एटीएम कार्ड नंबर मांगे तो कभी भी किसी को ना दे क्योंकि इस तरह वह भ्रमित करके बैंक से पैसे उड़ाने वाला एक गिरोह पूरे देश में ठगी कर रहा है ।इसलिए आपको सावधान रहना होगा ।ग्राम के सरपंच महोदया पदमा कैलाश देशमुख ने भी ग्रामीणों को समझाइश दी की इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस तरह की ठगी बहुत तेजी से हमारे देश में चल रही है ।और नशा मुक्ति के बारे में भी समझाया और नशा के कारण होने वाले होने वाले दुष्परिणामों से आगाह कराया कि कई परिवार शराब पीने से बर्बाद हो रहे हैं शराब से परिवार की आर्थिक की स्थिति खराब हो रही है इन सब बातों पर सरपंच महोदया ने ध्यान देते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
