राजा भोज की भव्य प्रतिमा का मुलताई नगर आगमन, चौथिया में होगी स्थापित।
खबर मुलताई से आज दिन सोमवार को मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में राजा भोज की प्रतिमा का नगर आगमन हुआ इस अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया। मुलताई नगर के बैतूल रोड से होते हुए बस स्टैंड जय स्तंभ चौक फव्वारा चौक नागपुर नाका होते हुए राजा भोज की प्रतिमा ग्राम चौथिया के लिए ले जाई गई। जहां पर राजा को जयंती के अवसर पर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। सतीश डोंगरदिए ने बताया कि ग्राम पंचायत चौथिया में विगत कई वर्षों से राजा भोज की प्रतिमा स्थापना की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए भोपाल से राजा भोज की भव्य प्रतिमा लाई गई है, जिसका की राजा भोज की जयंती के अवसर पर स्थापना की जाएगी। राजा भोज की प्रतिमा के मुलताई नगर आगमन पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने एकजुट होकर भव्य चल समारोह निकाला
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

