मुलताई हाइवे पर कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर, तीन बालिकाएं हुई घायल, मची चीख पुकार।
मुलताई-नागपुर हाईवे पर आज गुरुवार शाम 6:00 बजे एक कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर 3 युवतिया सवार थी। जो टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई है। तीनों को एक प्राइवेट कार से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो की हालत गंभीर एवं उन्हें बैतूल की रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऋषिका इवनाते, खुसी पारखे एवं ऊर्जा पाटिल तीनों मुलताई की निवासी है और स्कूटी से हाईवे की ओर से मुलताई की ओर आ रही थी। तभी नागपुर की ओर से आ रही एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भागना चाह रहा था, लेकिन मौके पर भीड़ जमा हो गई और उसने कार चालक को भागने नही दिया। मौके पर कार में बैठे लोगों का एवं स्थानीय लोगों का जमकर विवाद भी हुआ। बाद में मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार को थाने ले आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर मुलताई निवासी अजय पवार ने तुरंत ही तीनों युवतियों को अपनी कार से मुलताई के अस्पताल लाया। ऋषिका के सर में गंभीर चोट है एवं खुशी की हालत गंभीर बनी हुई है दोनों का बैतूल रेफर किया गया है।