मुलताई पुलिस थाने में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन।
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में स्थित पुलिस थाने में आज दिन गुरुवार को वह दोपहर 12:00 बजे से आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुलताई एसडीएम राज नंदिनी शर्मा एसडीओपी नम्रता सोधिया प्रभारी थाना प्रभारी नीरज खरे मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार सभापति निर्मला उबनारे नेता प्रतिपक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित मुलताई नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे इस अवसर पर मुलताई एसडीओपी नम्रता सोधिया ने कहा कि आगामी आने वाले त्योहारों में दिन में शिवरात्रि मुख्य त्यौहार है के मद्देनजर मुलताई नगर में शांतिपूर्ण और स्वाद पूर्ण त्यौहार मनाया जाए इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी आयोजक मंडलों को शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने हेतु कहा गया वही नगर पालिका द्वारा नगर में बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुचारू किए जाने के निर्देश दिए गए, त्योहारों के दिन मंदिरों के सामने वाहन ना खड़े किए जाए इसके लिए भी व्यवस्था बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया इस अवसर पर त्रिशूल यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्बल सेवतकर ने बताया कि उनके द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो त्रिशूल मुलताई नगर के 2 मंदिरों में स्थापित किए जाने हैं वहीं उन्होंने कहा कि तकिया वाले बाबा के उर्स के अवसर पर भी उनके द्वारा स्वल्पाहार एवं स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। मुस्लिम समाज की ओर से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव शेख जाकिर ने कहा कि हिंदू भाइयों के त्यौहार में उनके द्वारा पानी की व्यवस्था की जाएगी और सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए जाएंगे।
इस अवसर पर सभापति सुरेश पौनीकर, पार्षद शिल्पा शर्मा, हाजी शमीम खान, सुमित शिवहरे इमरान इम्मू शाह कैलाश तायवाडे बीरबल डोंगरदिए, सौरभ शर्मा शुभम पंडाग्रे दिव्यांश सोनारे, अविनाश तायवाड़े निलेश इंगले एवं पत्रकार बंधु सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
