Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिया जाए – रामू टेकाम

Rahul Nagle ✍️✍️✍️✍️✍️

अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिया जाए – रामू टेकाम

भैंसदेही। महू इंदौर में हुई घटना एवं किसान भाईयों की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव,मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रर्दशन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
श्री रामू टेकाम ने कहा की महू की घटना में 
इस तरह की कार्रवाई से पुलिस पीड़ित परिवार की आवाज दबाने की कोशिश करती है और सच्चाई को छूपाने का प्रयास करती है। मप्र का आदिवासी अपने आप को असुरक्षित डरा हुआ असहाय महसूस कर रहा है।हम घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को एक एक करोड़ रुपए सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग करते हैं।

2. असमय बारिश के कारण ओलावृष्टि से किसान भाईयों की फसल खराब हो गई है संकट के इस दौर में वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि
1-किसान भाईयों को उनकी बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा मिले।
3. बैंक केसीसी वसुली पर रोक लगाई जाए और समय सिमा बढ़ाई जाए।
4. किसान भाईयों की गेहूं की फसल का समर्थन मूल्य 2150 से बढ़कर 3000रु करने की मांग करते हैं।

किसान देश का अन्नदाता है हमें हर परिस्थिति में किसान भाईयों की मदद सरकार के माध्यम से करनी चाहिए।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पार्षद महेश थोटेकर,कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण फोरम प्रदेश महासचिव आरिफ खान,नीतीन कुबडे,तुलाराम उइके,दारासिंह सलामे,पंजाब आहके,मोहन धुर्वे,सुमित्रा कुमरे,सुशीला धुर्वे,
जीवन उइके,शशि उइके,दिलीप बामने,

परवेज़ काबरा,अस्पाक काबरा,श्रीराम चडोकार, डॉ.बाबूराव सारोडे,नामदेव सोनारे,मयूर बारस्कर,आदित्य लिखितकर,प्रतीक प्रजापति,कुशल अनेराव,देवेश आठवेकर,सतीश लांडे संतोष पंरते,सतीश अमरूते,प्रवीण गायकवाड,निकेश भाई,गोलू पिपरदे,शिवपाल आठोले,वासुदेव बारस्कर,सतीष सलामे,जनक परते,मोतीलाल कडोपे,राहुल उइके,प्रमोद नवडे,
सतीष नवडे,शत्रुघन टेकाम,सागर आहके,प्रविण परते,उमेश वर्टी
सोमलाल मर्सकोले,अज्जु धुर्वे,राजेश टेकाम सहित बड़ी संख्या में किसान भाई एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad