कार्यालय ग्राम पंचायत बिरूल बाजार द्वारा बाजार निलामी सूचना वर्ष 2023-2024 की निलामी कार्यवाही दिनांक 29-03-2023 दिन बुधवार को समय दोपहर 12 बजे रखी गई है।
आम जनता को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत बिरूल बाजार के सामान्य बाजार वसूली -: निलामी ठेका निम्न मदों में की जावेगी :-
सामान्य बाजार वसूली की नीलामी होंगी। नीलामी शर्तों का निरखनामा ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। कार्यालयीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ठेके की राशि इस प्रकार जमा होंगी। प्रथम किश्त 1/4 भाग ठेका राशि का दिनांक 30-03-2023 तक नगद जमा करना पड़ेगा। शेष भाग 1/3 राशि तीन अन्शिकाओं में जमा होगी। जिसके तीन चेक सरपंच ग्रा. पंचा, बिरूल के नाम से ग्रा. पंचा. में जमा करना होगा। जिसकी ता. 30 जून, 30 सितम्बर तथा 31 दिसम्बर 2023 होगी। चेक बाउंस होने की दशा में शासकीय कार्यवाही की जावेगी एवं वसुली प्रतिबंधीत कर दी जावेगी। उक्त समस्त आवश्यक कार्यवाही होने के उपरान्त ही वसूली हेतु अधिकृत किया जावेगा।
अग्रिम राशि - 1. सामान्य बाजार वसूली 25 हजार
अग्रिम राशि प्रथम बोली एवं द्वितिय बोली वाले ठेकेदार की जमा रहेगी। ठेकेदार को 1/4 भाग ठेका राशि तत्काल जमा करनी होगी, 1/4 भाग ठेका राशि जमा नहीं होने की दशा में प्रथम बोली वाले ठेकेदार की निलामी निरस्त मानी जायेगी तथा अग्रिम राशि जप्त (राजसात) मानी जायेगी। ग्राम पंचायत प्रथम एवं द्वितिय बोली के अन्तर को देखते हुये अपना निर्णय देंगी जो ठेकेदारों को मान्य करना होगा। ग्राम पंचायत द्वारा ठेका निलामी निरस्त की जाती हैं तो प्रथम बोली वाले ठेकेदार को छोड़कर शेष सभी ठेकेदारों की अग्रीम राशि वापसी करेंगी। ग्राम पंचायत के निर्णयानुसार द्वितीय बोली वाले ठकेदार को 1/4 ठेका राशि जमा करने का अवसर देती हैं तो तत्काल राशि जमा करना होंगा। 1/4 राशि जमा नहीं करने की दशा में द्वितीय बोली वाले ठेकेदार की अग्रिम राशि भी जब्त ( राजसात) होगी।
-: निलामी संबंधी सूचना :-
1. निलामी में भाग लेने वाले ठेकेदार को मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, एवं समग्र परिवार आईडी की छायाप्रति मोबाईल नम्बर सहित ग्राम पंचायत में देना होंगा।
2. जिस व्यक्ति या परिवार के सदस्य पर ग्राम पंचायत का किसी भी प्रकार का कर बकाया हो बोली लगाने का अधिकार नहीं होगा।
3. उचित निलामी बोली न लगने पर इसका अंतिम निर्णय ग्राम पंचायत का होगा वह नीलामी में भाग लेने वाले सभी ठेकेदारों को मान्य करना होगा।
4. सभी इच्छुक ठेकेदार समय पर उपस्थित रहकर नीलामी में भाग ले सकते हैं, यह निलामी कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के मार्ग दर्शन में सम्पन्न की जावेगी ।
विनित: सर्व श्री समस्त प्रशासनिक समिति के सदस्यः माया अलोने, गोविन्दराव साहू, रमेश सोनी, मतिया वाडिवा, इन्दु चौकिकर, हेमलता लघवे, सचिन बनाईत, तानूं पाटील, लक्ष्मी दोडके, विजय बनकर, संगीता चरपे, शंकर कनेरे अर्चना घोरसे, सरिता बनकर, देवेन्द्र बनकर, शबाना बी परवीन, रीता सराटकर, दीक्षा वाडबुदे, मोहित पवार ।
राजनंदनी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रभात पट्टन
देवीदास बारस्कर पंचायत समाज शिक्षा संगठन जनपद पंचायत प्रभात पट्टन
जीवन बनकर सरपंच ग्रा. पं. बिरूल बाजार
रेखा साहू उपसरपंच
ग्रा.पं. बिरूल बाजार
देवीदास पाटील सचिव
ग्रा.पं. बिरूल बाजार