इस कार्यक्रम मे सैकड़ों की तादात में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखाई दिए संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के नारे लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी को अपनी सदस्यता से निष्कासित किया गया इस कारण ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसियों ने आंदोलन करके सदस्यता बहाल हो इस प्रकार महामहिम के नाम से तहसीलदार सुधीर जैन को ज्ञापन सौंपा गया डॉ विजय देशमुख का कहना थाकि सरकार घमंडी और तानाशाही है हम इस तानाशाही को नहीं चलने देंगे सच बोलने की सजा दी जाती है जैसे हमारे नेता राहुल गांधी ने अदानी के बारे में लोकसभा में अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया इतनी तानाशाही राष्ट्रीय नेता के साथ की गई उसके बाद उनकी सदस्यता से उन्हें निष्कासित किया हम पूर् जोर सरकार का विरोध करते हैं और राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल हो ऐसी मांग करते हैं जब हमने डॉ विजय देशमुख से पूछा कि यहा पुतला दहन भी किया गया है यह पुतला किसका था तो उनका कहना था कि यह मोदी सरकार का पुतला था सभी कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हुए नारेबाजी करते हुए रोड पर कुछ समय के लिए खड़े रहे और उसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस आंदोलन में प्रभात पट्टन की पुलिस चौकी के प्रभारी उत्तम मसतकार एवं उनके साथ पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा कार्यक्रम में डॉ विजय देशमुख कमल नागले सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर कड़वे जीवन बनकर जी भोजराज रेवत कर और भी कार्यकर्ता उपस्थित थे
Random Posts
4/footer/random