मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए पोर्टल लॉन्च, जॉब और बिजनेस के साथ एजुकेशनल कवच
भोपाल में गुरुवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए पोर्टल लॉन्च किया।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार युवा महापंचायत में प्रदेश के युवाओं के लिए नई 'युवा नीति' जारी की।
राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुई यूथ महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह नीति प्रदेश के युवाओं को सोशल एजुकेशनल, स्पोर्ट्स के साथ कमर्शियल कवच देने का काम करेगी।
इसमें 8 विभागों के अलावा सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन के लिए काम करने वाले आधा दर्जन संगठनों की भी भूमिका होगी। नई युवा नीति में प्रदेश के सभी विभागों के युवाओं से संबंधित योजनाओं का समागम कर उन्हें लाभ देने की बात कही गई है।
युवा नीति का ऐलान
राजधानी भोपाल में हजारों की संख्या में युवाओं की मौजूदगी में सीएम शिवराज द्वारा युवा नीति का ऐलान किया गया। इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं के युवा हितग्राही, विभिन्न क्षेत्रों के यंग अचीवर्स, विद्यार्थी और यंग प्रोफेशनल मौजूद रहे।
15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदा पुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा भी महापंचायत में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने युवाओं के समागम और युवा पोर्टल भी शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सुविचारित युवा नीति आवश्यक थी, जो लागू होते ही युवाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। एक निर्धारित समय अवधि में युवा विभिन्न प्रकार से लाभान्वित हो और उनमें उत्साह का संचार हो।
राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन
सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। अगले साल से बजट में "युवा बजट" शामिल किया जाएगा। अगले वर्ष से हर साल प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
युवाओं को ट्रेनिंग करने पर मिलेंगे 8 हजार रुपए
सीएम शिवराज ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत युवाओं को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, आईटी, बैंकिंग, कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 8 हजार रू सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनी अलग पैसा देगी।
युवाओं के लिए पोर्टल लॉन्च
मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए पोर्टल लॉन्च, जॉब और बिजनेस के साथ एजुकेशनल कवच
गुरुवार को घोषित की गई।
इंटीग्रेटेड युवा नीति के पहले राज्य सरकार ने संभागीय स्तर पर बैठकर कर युवाओं से सुझाव लिए। इसके अलावा युवाओं से ऑनलाइन सुझाव भी लिए गए थे। साथ ही सामाजिक व युवा संगठनों से और जन अभियान परिषद की टीम से संवाद किया और सुझाव लिए।
इसमें सरकार ने प्रशिक्षण की नीति पर फोकस किया है ताकि स्किल्ड यूथ की टीम तैयार हो। इसलिए अलग-अलग विभागों के रोजगार से जुड़ी योजनाओं को एक साथ एक पोर्टल पर लाया गया है। इसको लेकर एक पोर्टल भी मुख्यमंत्री ने लांच किया।