जुन्नारदेव(junnardev) में आयोजित हुई राष्ट्रीय हिन्दू सेना(National Hindu army) की बैठक।
संवाददाता अशोक आरसे
जुन्नारदेव(junnardev) राष्ट्रीय हिन्दू सेना(National Hindu army) ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से आमंत्रित हुए राष्ट्रिय हिन्दू सेना(National Hindu army) के वरिष्ट पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित राजपूत जी कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय हिंदू सेना मीडिया(media) प्रमुख श्री मोहित सिंह जी ने बताया की ब्लॉक जुन्नारदेव(junnardev) में राष्ट्रिय हिन्दू सेना (National hindu army)का गठन किया गया है, जिसमे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गयीं हैं, संगठन में समर्पित कार्य करने वाले सदस्यों को सभा में नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें सनातन हिन्दू धर्म के कार्यों को करने हेतु कमान सौंपी गयीं है। श्री मोहित जी ने बताया की आगामी दिनों में राष्ट्रिय हिन्दू सेना(National Hindu army) पूरे बल से विधानसभा जुन्नारदेव दमुआ (damua)विधानसभा के अंतर्गत सनातन संस्कृति सनातन धर्म के लिये कार्य करने के लिये तैयार है।
ओम के उच्चारण के साथ बैठक वार्तालब प्रारंभ हुई
नवीन इकाईयों पदों पर नियुक्ति प्रमाण पत्र ,भगवा अंगोछा , भेंटकर तिलक से सम्मानित नव नियुक्त कार्यकारणी सदस्यों का गठन कर सनातन धर्म संस्कृति राष्ट्रसेवा गौमाता की सेवा मठ मंदिरों की सुरक्षा मात बहनों की सुरक्षा सनातन धर्म हिंदुत्व के लिए समर्पण सच्ची निष्ठा से संगठन में कार्य करने की प्रेरणा से अवगत कराया, साथ ही राष्ट्रिय हिन्दू सेना(National Hindu army) के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अमित राजपूत जी ने बताया की आगामी दिनों में जुन्नारदेव(junnardev) ब्लॉक (block)में विभिन्न धार्मिक आयोजन भव्य रूप में किये जाने हैं, जिनकी तैयारियां ज़ोरों से चल रहीं हैं। श्री अमित जी* ने बताया की 22 मार्च से श्रीमदभागवत कथा का भी आयोजन जुन्नारदेेव(junnardev)में राष्ट्रिय हिन्दू सेना द्वारा किया जा रहा हैं, जिसमे उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया है।
राष्ट्रीय हिंदू सेना(National Hindu army) जिला अध्यक्ष यमन साहू जी के द्वारा पहली बैठक में नव नियुक्ति की घोषणा की गई थी जिसमे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई , विधान सभा जुन्नारदेव(junnardev) अन्तर्गत
श्री पवन तिवारी जी ब्लॉक संयोजक, डॉ. प्रमोद पाल जी सह संयोजक, श्री ललित यदुवंशी जी गौ रक्षा प्रमुख,श्री हिमांशु भाटि जी बल उपासना प्रमुख जुन्नारदेव नगर अंतर्गत निम्न पद नियुक्त किये गए श्री दिमाग चंद यदुवंशी जी ब्लॉक अध्यक्ष, श्री नितेश वर्मा जी उपाध्यक्ष, श्री पंकज आरसे जी ब्लॉक उप उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी, श्री मोहित यदुवंशी जी ब्लॉक सचिव, श्री योगेश यदुवंशी जी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्री कैलाश यदुवंशी जी नगर संयोजक, श्री अनिरुद्ध यदुवंशी जी व रोहित बान्द्देवार नगर सह संयोजक,पं. श्री राकेश मिश्रा जी ब्लॉक सत्संग प्रमुख, श्री उदित शर्मा जी मठ मंदिर प्रमुख, पदों पर नियुक्त किये गए एवं महिला मंडल कार्यकारणी पदों की नियुक्ति :- हेतु जुन्नारदेव ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मोना कायदा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता मानेकर जी, आयोजक गीता साहू जी सचिव पूनम बड़घरे जी, सह- सचिव पार्वती साहू जी, मठ मंदिर सुरक्षा प्रमुख श्रीमती कामनी देवी विश्वकर्मा जी, श्रीमती श्वेता चंदेले जी गौ रक्षा प्रमुख, श्रीमती लता चंदेले जी मिडिया प्रभारी नियुक्ति प्रभार देकर दायित्व सौंपा गया, साथ ही दमुआ नगर के निम्न पदों पर कार्यकर्ता गठित किये गए, श्री यश अरोरा जी ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्री विनय कुशवाह जी नगर संयोजक, श्री विशाल व्यस जी नगर अध्यक्ष, श्री निखिल कुशवाह जी नगर सह संयोजक पद पर नियुक्त किये गए, कार्यक्रम में अन्य सदस्य श्याम साहू, दिलीप साहू, अमित साहू, मोहित यदुवंशी, पंकज यदुवंशी, नितिन नगवंशी, अंशुल खरे, जीतेन्द्र बन्द्देवार, राजेश, नितिन वर्मा, सचिन यादवंशी, रोहित साहू, श्यामू कायदा, हर्षिता साहू , अन्य सदस्य मौजूद रहें।